सुजुकी ने पेश किया इग्निस का फेसलिफ्ट वर्जन, फ्रंट बम्पर, ग्रिल में बदलाव कर दिया एसयूवी जैसा टफ लुक

ऑटो एक्सपो 2020 में शुक्रवार को मारुति सुजुकी में पॉपुलर प्रीमियम हैचबैक मारुति सुजुकी इग्निस का फेसलिफ्ट वर्जन शोकेस किया। कंपनी ने इसके एक्सटीरियर में कई बदलाव किए हैं। शो में कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में कोई एलान नहीं किया है, हालांकि नेक्सा शोरूम पर इसे बुक किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि यह 4.79 लाख से 7.14 लाख के पुराने प्राइस बैंड से 50 रुपए तक महंगी हो सकती है।


क्या है बदलाव


फ्रंट बम्पर और ग्रिल, सिटिंग पोजीशन, रूफ रेल और रियर स्पॉइलर में बदलाव कर सुजुकी ने इसे एसयूवी जैसे टफ लुक देने की कोशिश की है। इसमें नए फ्रंट ग्रिल दिए गए हैं, जो कंपनी की ही सब कॉम्पैक्ट एसयूसे विटारा ब्रेजा से मिलते जुलते हैं। इसके साथ ही इसमें नए हैडलैंप्स दिए गए हैं जिसमें एलईडी का काफी इस्तेमाल किया गया है। इसमें दो कलर ऑप्शन- लुसेंट ऑरेंज और ब्लू कलर मिलेंगे।